What is kyp?
Kushal Yuva Programme (KYP) is a part of one of the "7 commitments" namely "Aarthik Hal, Yuvaon ko Bal". This has been launched as a flagship programme of Bihar Skill Development Mission. Through this programme, BSDM intends to enhance the employability of the youth of Bihar.
युवाओं को रोजगार के लिए सक्षम बनाने के मकसद से बिहार सरकार ने कुशल युवा प्रोग्राम (केवाईपी या KYP) शुरू किया है. यह बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन का हिस्सा है. KYP कार्यक्रम को अक्टूबर 2016 में लॉन्च किया गया था. करीब डेढ़ साल पुरानी KYP योजना युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हो चुकी है.
क्या है KYP का मकसद?बिहार सरकार का मानना है कि प्रदेश के युवा मेधावी होने के बावजूद कंप्यूटर और अंग्रेजी की समझ कम होने से प्रतियोगिता में पिछड़ जाते हैं. यही वजह है कि KYP कार्यक्रम में इन्हीं चीजों पर जोर दिया जाता है. इससे इंटरव्यू में उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी.
कौन उठा सकता है KYP का लाभ?KYP योजना का लाभ उठाने के लिए बिहार का नागरिक होना जरूरी है. 10वीं और 12वीं परीक्षा पास कर चुके विद्यार्थी KYP योजना का लाभ उठा सकते हैं. 10वीं पास स्टूडेंट्स इस योजना का फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं. 12वीं पास स्टूडेंट्स यहां क्लिक कर KYP फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं.
KYP योजना का लाभ उठाने के लिए स्टूडेंट की उम्र 15 से 25 साल के बीच होनी चाहिए. एससी और एसटी के लिए उम्र सीमा 30 साल, ओबीसी के लिए 28 साल और दिव्यांग के लिए 30 साल है.
KYP में क्या बताया जाता है?स्टूडेंट को KYP में कम्युनिकेशन स्किल, कंप्यूटर की बेसिक जानकारी और सॉफ्ट स्किल की जानकारी दी जाती है. इन तीनों विषय की जानकारी 240 घंटे में दी जाएगी. 3 महीने में ये तीनों चीजें KYP में पढ़ा दी जाएंगी.
कम्युनिकेश स्किल के तहत अंग्रेजी और हिंदी लिखने और पढ़ने के साथ ही KYP में बोलना भी सिखाया जाता है. इसके अलावा ग्रामर और शब्दों के बारे में भी जानकारी दी जाती है. KYP में शब्दों के उच्चारण पर खास ध्यान दिया जाताहै.
No comments:
Post a Comment